छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन से किन्नर ने लगाई छलांग, समाज ने रखी चौंकाने वाली मांगें

बिलासपुर रेल प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद कई लोग अनदेखी कर नियमों को ताक पर रख जान जोखिम में डालते हैं, जिसका खामियाजा खुद को भुगतना पड़ता है. ऐसे ही एक किन्नर ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, जिससे उसका पैर कट गया.

एक किन्नर ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग

By

Published : Nov 15, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 8:57 PM IST

बिलासपुर: कोरबा से बिलासपुर के लिए आ रही बिलासपुर पुणे ट्रेन में एक किन्नर आरपीएफ से बचने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. इस दौरान उसका टुप्पट्टा दरवाजे के किनारे में फंस गया, जिसके चलते वह नीचे गिर गई. इससे किन्नर का पैर ट्रेन के नीचे आ गया, उसे घायल अवस्था में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चलती ट्रेन से किन्नर ने लगाई छलांग

दरअसल, किन्नर ट्रेन में यात्रियों से पैसे मांगते हैं, जिससे रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए रेल प्रशासन ट्रेनों में चेकिंग करता है, जिससे किन्नर भयभीत होकर कई बार स्टेशन पर न उतरकर सीधे चलती ट्रेन से आउटर पर ही उतर जाते हैं.

'स्टेशन टू स्टेशन उतरने दिया जाए'
मामले को लेकर किन्नरों का कहना है कि रेल प्रशासन हमसे जुर्माना के तौर पर एक हजार से ज्यादा लेता है. इसके बाद भी किन्नरों के ऊपर केस दर्ज कर दिया जाता है. किन्नरों को स्टेशन टू स्टेशन उतरने दिया जाए. हम अगर स्टेशन पर उतरते पकडे़ गए, तो हमसे फाइन लेकर छोड़ दिया जाए.

रेल प्रशासन के नियमों का करें पालन
बता दें कि चलती ट्रेन से कूदना-उतरना कानूनी अपराध है. इसके बाद भी लोग ऐसा करने से बाज नहीं आते हैं. हमारी उनसे गुजारिश है कि वह अपने जान को जोखिम में न डालें स्टेशन पर ही उतरें-चढें और रेल प्रशासन के नियम से चलें, जिससे हादसों के शिकार होने से बच सकते हैं.

Last Updated : Nov 15, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details