बिलासपुर :जिले में एक महिला के साथ रियालिटी शो के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. सरकंडा में रहने वाली महिला से रियालिटी शो में लॉटरी लगने का झांसा देकर बैंक अकाउंट से रुपये गायब कर लिए गए. महिला ने सरकंडा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को लॉटरी लगने का एक फोन आया. महिला को तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए. कम समय में ज्यादा रुपये कमाने का झांसा देकर महिला से उसकी बैंक डिटेल्स ले ली गई. महिला ने बताया कि फोन पर उससे जो पूछा गया, उसने सच मानकर सब जानकारी उसे उपलब्ध करा दी. इसके कुछ देर बाद ही उसके अकाउंट से रुपये कट गए. महिला ने बताया कि उसके खाते में तकरीबन 9 लाख रुपये थे. ठगी की सूचना महिला ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है.
जागते रहो क्योंकि लॉकडाउन के दौरान एक्टिव हैं साइबर ठग
पिछले साल बिलासपुर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए 'साइबर मितान' नाम से एक अभियान चलाया था. शहर से लेकर गांव के लोगों को साइबर ठगी से बचने और सतर्क रहने की समझाइश दी जा रही थी. सभी को पंपलेट के माध्यम से जागरूक किया गया था. इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.