पेंड्रा: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दिनों दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक ही दिन में कोरोना के 74 नए मरीजों की पहचान की गई है. वहीं कोरोना से संक्रमित जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के प्रभारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इससे कोरोना वायरस को लेकर लोग सहमे हुए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक ही दिन में कोरोना के 74 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें पेंड्रा समेत शहरी इलाके से 40 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कुछ दिन पहले एक ही परिवार के 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब इसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य अमला और राजस्व अमला संक्रमित लोगों के मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही इलाके को बैरिकेड्स लगाकर सील किया गया है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छात्रावास को बनाया गया कोविड-19 अस्पताल, जिलेवासियों को मिलेगी सुविधा
DRDA में पदस्थ अधिकारी की कोरोना से मौत