छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: 65वें रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह का आयोजन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग ने 65वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया. आयोजन में विभाग के कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया.

Rail Week Celebration Program
रेल सप्ताह समारोह कार्यक्रम

By

Published : Feb 18, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 12:22 PM IST

बिलासपुर: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग ने 65वां रेल सप्ताह समारोह मनाया. समारोह मुख्यालय स्थित सभागार में पूरी गरिमा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्यालय और तीनों मंडलों में कार्यरत उत्कृष्ट कर्मचारी शामिल हुए. तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के वाणिज्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने पुरस्कार प्रदान किया.

रेल रोको : रेलवे ने आरपीएसएफ की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की

62 वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक स्तर पर वाणिज्य विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सैय्यद निशात अली और दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने बीते साल 2019-20 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 62 कर्मचारियों को अवॉर्ड प्रदान किया था. वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों सहित 5 ग्रुप अवॉर्ड भी प्रदान किए गए थे. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, पदक और नगद पुरस्कार प्रदान किए गए.

Last Updated : Feb 18, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details