बिलासपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgath) के बिलासपुर (Bilaspur) संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में बीते दो माह से चल रही तृतीय और चतुर्थ वर्ग (Third and fourth grade) के कर्मचारियों (Employees) की हड़ताल समाप्त (strike end) हो गई है. दरअसल, नए डीन के.के सहारे (New dean K.K. Sahare) ने कर्मचारियों को लिखित में आश्वासन दिया है कि उनकी मांगे 15 दिनों के अंतराल में पूरी कर ली जाएगी. साथ ही सभी कर्मचारियों को बढ़े वेतन का लाभ भी पहुंचाया जाएगा.वहीं, नए डीएन से मिले 15 दिन के आश्वासन के बाद हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने अपना हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है.
आश्वासन के बाद खत्म किया हड़ताल
इस दौरान मीडिया से बातचीन में कर्मचारियों ने कहा है कि 15 दिन के भीतर यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो वे दोबारा हड़ताल पर चले जाएंगे. दरअसल तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने वेतनवृद्धि और परिवीक्षा अवधि समाप्त करने को लेकर 2 माह से काम बंद कर हड़ताल पर चले गए थे. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से सिम्स मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी. मरीजों को ना सही ढंग से इलाज मिल रहा था और ना ही अस्पताल की व्यवस्था सुचारू थी.