छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 40 क्विंटल धान जब्त - अवैध धान का कारोबार

पेंड्रा में किसानों के पट्टे से खरीदी केंद्र में बेचने के लिए ले जाया जा रहा 40 क्विंटल धान जब्त किया गया है.

40 quintals of paddy seized
40 क्विंटल धान जब्त

By

Published : Dec 26, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 1:58 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:किसानों के पट्टे से खरीदी केंद्र में बेचने के लिए ले जाया जा रहा 40 क्विंटल धान जब्त किया गया है. इसके साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. खाद्य और कृषि उपज मंडी ने ये कार्रवाई की है.

40 क्विंटल धान जब्त

दरअसल, 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो गई है. इसके साथ ही धान की अफरा-तफरी किए जाने की शिकायत भी स्थानीय प्रशासन को मिल रही थी. शनिवार को प्रशासन ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर पेंड्रा धनपुर मुख्यमार्ग पर एक वाहन से 40 क्विंटल धान जब्त किया है. बताया जा रहा है कि धान पेंड्रा के पुरानी बस्ती निवासी रविंद्र गुप्ता का है जो धान का कारोबार करता है. धान रविंद्र गुप्ता के गोदाम से लोड किया गया और उसे धनपुर में कांत पांडेय के घर ले जाया जा रहा था.

पढ़ें-गरियाबंद में प्रशासन सख्त, धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए की 35 नाकेबंदी

जहां से धान को किसान के पट्टे में धान खरीदी केंद्र में बेचा जाना था. लेकिन बीच रास्ते में ही प्रशासन ने धान से भरे वाहन को पकड़ लिया. धान को कृषि उपज मंडी पेंड्रा लाया गया है. जहां पर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

जमकर हो रहा अवैध धान का कारोबार

वहीं जानकारों की माने तो जो बड़े किसान हैं वे जमकर अवैध धान का कारोबार कर रहे हैं. मध्यप्रदेश या फिर पेंड्रा के व्यापारियों से कम मूल्य पर धान की खरीदी कर उसे खरीदी केंद्र लेजाकर पट्टे के आधार पर बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा है. जिसमें सीधे-सीधे बोनस की राशि इन्हें मिल जाती है. रविंद्र गुप्ता का पिछले साल भी एक गाड़ी धान पुलिस ने धनपुर गांव से जब्त किया था.

Last Updated : Dec 27, 2020, 1:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details