बिलासपुर: हिर्री पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक एंबुलेंस से चार क्विटंल गांजा जब्त किया है. पुलिस ने एंबुलेंस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश में गांजे की सप्लाई कर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिसारत में लेकर और पूछताछ कर रही है.
4 क्विंटल गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एंबुलेंस से हो रही थी सप्लाई
हिर्री पुलिस ने एक एंबुलेंस से चार क्विटंल गांजा जब्त किया है. पुलिस ने एंबुलेंस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश में गांजे की सप्लाई कर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिसारत में लेकर और पूछताछ कर रही है.
एंबुलेंस से गांजा बरामद
हिर्री पुलिस हर दिन की तहत गुरुवार देर रात को वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पेंड्रीडीह बाइपास पर बोड़सरा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध एंबुलेंस को देखकर उसे रोका. इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली. जिसमें एंबुलेंस से बड़ी मात्रा में गांजा मिला. पुलिस ने चालक से पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि गांजा को ओडिशा से मध्यप्रदेश सप्लाई करने जा रहा है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर
बताते हैं तस्करों के लिए ओडिशा से गांजे की तस्करी आम बात हो गई है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आये हैं. तस्कर पहले ट्रेन और बसों के माध्यम से तस्करी करते थे, लेकिन अब वे एंबुलेंस और बड़ी लग्जरी गाड़ियों का भी सहारा लेने लगे हैं.