बिलासपुर: न्यायधानी में दिनदहाड़े रेलकर्मी महिला लूट का शिकार हो गई. बाइक सवार लुटेरों ने महिला से तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वारदात के बाद पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अभीतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
बिलासपुर: दिनदहाड़े रेलकर्मी महिला से बाइकर्स ने लूटे 3 लाख रुपये - loot
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में दिनदहाड़े बाइक सवार 3 युवकों ने एक रेलवे कर्मी महिला से 3 लाख रुपये की लूट कर ली है.
मामला तारबाहर इलाके के कंट्रक्शन कॉलोनी का है. यहां रहने वाली अपर्णा रेलवे में एक कर्मचारी हैं. अपर्णा घर बनवा रहीं है. इसके लिए अपर्णा तितली चौक बैंक से करीब 3 लाख रुपये लेकर स्कूटी से घर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन जैसे ही अपर्णा रेलवे स्थित गणेश मंदिर पहुंची, वहां बाइक सवार 3 बदमाशों ने अपर्णा को धक्का मार कर स्कूटी से गिरा दिया और अपर्णा का रुपयों से भरा पर्स लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो सामने आया की जब अपर्णा बैंक से रकम निकाल रही थी, तब भी लूटेरे बैंक के अंदर ही मौजूद थे. बैंक से निकलने के बाद वे अर्पणा का पीछा करने लगे और सूनसान इलाका देखते ही उन्होंने लूट को अंजाम दिया.