छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः चोरी के मामलों में पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार - Lockdown violation in bilaspur

पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 4, 2020, 4:29 PM IST

बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई तीन चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमें तीन आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है. वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है. साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

तीन चोरी मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, तीन आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार

पढ़ें:मजदूरों से रेल भाड़ा वसूलने की खबर पर शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस बोली- पार्टी दे गी पैसा

मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार चाटीडीह बाजार के पास अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ सोनी और नवल दुबे को पकड़ लिया. वहीं दोनों आरोपी के पास से 600 ग्राम गांजा, 7 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 12 हजार 100 रुपए आंकी गई है.

में दो ट्रैक्टर ब्रेकर, ड्रिल मशीन जिसकी कीमत 40 हजार है, एक इलेक्ट्रॉनिक हैंड ब्रेकर को जब्त कर आरोपी राहुल पासी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसका एक साथी बंटी ठाकुर फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

वहीं सरकंडा अटल आवास बहतराई में हुई चोरी मामले में चोरी की मोबाइल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे गुलशन दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें, यह आरोपी पूर्व में भी मोबाइल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.

वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले अमन हुसैन, अंकित मिश्रा, श्रीकांत सोनी, प्रणव तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details