बिलासपुर: पेंशन अपडेट करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वालों ने एक रिटायर पुलिस कर्मचारी से 9 लाख रूपये ठग लिए. इस पूरे मामले को बिलासपुर पुलिस और साइबर सेल ने गंभीरता से लिया. 10 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार तीन आरोपियों को धर दबोचा. बिलासपुर पुलिस ने झारखंड से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पूरे मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि, किस तरह से एक पुलिस के पूर्व कर्मचारी को पेंशन अपडेट करने के नाम पर पहले किसी ने कॉल किया. बाद में बातों ही बातों में पूरी जानकारी ले ली. थोड़ी देर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी पद्मनाथ गुप्ता के अकाउंट से 9 लाख रूपये निकाल लिए गए. पूरी घटना 15 से 19 जुलाई के बीच हुई है, जबकि थाने में रिपोर्ट 20 जुलाई को दर्ज कराई गई थी.
5 आरोपियों में से तीन पुलिस की पकड़ में हैं