छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुजरात से बिल्हा लौटे 200 मजदूर, क्वॉरेंटाइन सेंटर में बढ़ी दिक्कतें

बिल्हा के सेंवार गांव में गुजरात से 200 मजदूर पहुंचे हैं, जिन्हें गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं ग्राम पंचायत ने मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं.

200 laborers returned from Gujarat
गुजरात से लौटे 200 मजदूर

By

Published : May 16, 2020, 7:59 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:00 PM IST

बिलासपुर : चकरभाटा थाना क्षेत्र के सेवार में ठहरे मजदूरों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. यहां गुजरात से लौटे 200 मजदूरों को गांव के स्कूल में ही ठहराया गया है. रुके हुए श्रमिक भोजन के अलावा अन्य सामानों की भी मांग कर रहे हैं, जिसकी आपूर्ति को लेकर ग्राम पंचायत ने हाथ खड़े कर दिए हैं.

बिल्हा के सेंवार गांव में गुजरात से 200 मजदूर पहुंचे हैं

सरपंच और सचिव का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार इनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में लगभग 200 मजदूरों की वापसी सेवार में और होनी है, इसे लेकर पंचायत ने अभी से अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.

लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में मजदूर दूसरे प्रदेशों से अपने गांव लौट रहे हैं. इन्हें प्रशासन के निर्देश पर गांव में ही बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिनके रूकने और खाने-पीने की व्यवस्था ग्राम पंचायत अपने मद से कर रही है.

पढ़ें-अपने दो 'फूलों' को कंधे पर उठाकर आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़ लौटा मजदूर

गांव पंचायत ने की प्रशासन से मांग

पंचायत प्रतिनिधियों के मुताबिक अगर और श्रमिक गांव में लौटेंगे, तो उन्हें कहीं दूसरी जगह ठहराने की व्यवस्था प्रशासन को करना होगा. अब देखना यह होगा कि मजदूरों की वापसी और उनके ठहरने के क्या इंतजाम प्रशासन करता है.

Last Updated : May 16, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details