बिलासपुर : चकरभाटा थाना क्षेत्र के सेवार में ठहरे मजदूरों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. यहां गुजरात से लौटे 200 मजदूरों को गांव के स्कूल में ही ठहराया गया है. रुके हुए श्रमिक भोजन के अलावा अन्य सामानों की भी मांग कर रहे हैं, जिसकी आपूर्ति को लेकर ग्राम पंचायत ने हाथ खड़े कर दिए हैं.
सरपंच और सचिव का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार इनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में लगभग 200 मजदूरों की वापसी सेवार में और होनी है, इसे लेकर पंचायत ने अभी से अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.
लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में मजदूर दूसरे प्रदेशों से अपने गांव लौट रहे हैं. इन्हें प्रशासन के निर्देश पर गांव में ही बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिनके रूकने और खाने-पीने की व्यवस्था ग्राम पंचायत अपने मद से कर रही है.