छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रतनपुर में शुक्रवार को मिले 15 कोरोना संक्रमित

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं, जिले में धारा-144 लागू होने के बाद भी कोरोना के केस नहीं घट रहे हैं.

15 corona patients found in Ratanpur on Friday
रतनपुर में शुक्रवार को मिले 15 कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 9, 2021, 10:42 PM IST

बिलासपुरःधार्मिक नगरी रतनपुर में शुक्रवार को 15 कोरोना संक्रमित मिले. 44 एंटीजन टेस्ट हुए, जिसमें 15 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई. मरीजों में 9 महिला व 6 पुरुष हैं.

शुक्रवार को मिले 15 नए मरीज

सामुदायिक-स्वास्थ्य-केंद्र रतनपुर के कोविड-जांच केंद्र में 44 एंटीजन टेस्ट में 15-संक्रमित मिले. इसमें महामाई पारा, गांधी नगर, सोनार पारा, रेस्ट हाउस, करेहपारा सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी मरीज की पहचान हुई.

10 दिनों के लिए राजधानी रायपुर हुई टोटल लॉक

बढ़ रही है मरीजों की संख्या

प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह रतनपुर में भी कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है. पिछले साल की तरह ही संक्रमितों की संख्या रोज के रोज बढ़ रही है. रतनपुर-नगर के वार्डो सहित आसपास के ग्रामीण-क्षेत्रों में भी कोरोनो से-संक्रमितों मरीजो की बढ़ती संख्या लोगों को डरा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details