बिलासपुर:एसपी प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर पुलिस ने अलग-अलग आपराधिक वारदातों में शामिल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों में शराब कोचिए, चाकूबाजी और चोरी के आरोपी शामिल हैं.
दरअसल बढ़ रहे आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में लगातार फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
सोमवार को तखतपुर पुलिस ने एक आरोपी, सकरी के 1 केस में 4 आरोपी, तारबाहर से 1 केस में 2 आरोपी, हिर्री से 1 केस में 1 आरोपी, कोनी में 2 केस के 2 आरोपी, रतनपुर पुलिस ने 1 प्रकरण के 1 आरोपी, तोरवा ने 1 प्रकरण के 1 और कोटा ने 1 प्रकरण के 1 आरोपी को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों में दुष्कर्म, चोरी, शराब और चाकूबाजी के आरोपी शामिल थे.