बिलासपुर:कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर तखतपुर पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को धर दबोचा है. साथ ही तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल ने मुखबिर की सूचना पर सोनबंधा गांव में दबिश दी. जहां आरोपियों के घर में ही 120 लीटर कच्ची शराब और 15 हजार किलोग्राम महुआ जब्त किया गया है.
नहीं थम रहा अवैध शराब की तस्करी का धंधा
प्रदेश में शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पुलिस ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है. हाल ही में अवैध शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोप में 2 पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई हुई थी. बता दें महासमुंद के कोमाखान थाना प्रभारी प्रदीप मिंज को लाइन अटैच कर दिया गया था. वहीं ASI कौशल साहू को निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा 1 अक्टूबर को सरगुजा में मिलावटी शराब बेचने का खुलासा होने के बाद आबकारी विभाग ने तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. इसके साथ ही अब शराब दुकानों में गार्ड तैनात करने का फैसला लिया है. वहीं दूसरे राज्यों की सीमा से बड़ी मात्रा में प्रदेश में शराब खपाई जा रही है. बीते दो महीनों में शराब तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं. लगातार हो रही शराब की तस्करी प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है, आखिर पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद राज्य में शराब तस्कर कैसे दाखिल हो रहे हैं.