बिलासपुर: रतनपुर-बिलासपुर मार्ग पर शनिवार को एक यात्री बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई. आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में 10 यात्री घायल हो गए हैं. इस हादसे में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओवरटेक करने की कोशिश में दोनों वाहनों की भिड़ंत हुई. इस हादसे में करीब 10 यात्रियों को चोटें आई हैं. सभी यात्रियों को हादसे के बाद एंबुलेंस की मदद से सिम्स लाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
बिलासपुर: सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत, सड़क निर्माण में लगी गाड़ी ने मारी टक्कर
यात्री बस खोंगसरा से बिलासपुर की ओर जा रही थी. जब बस गतौरी के पास पहुंची तो वह ट्रेलर से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी तरीके से उन्हें बस से बाहर निकाला गया. फिर यात्रियों को एक एक कर बस से उतारा गया. जिसके बाद हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया गया. उसके बाद दूसरे घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.