छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: रतनपुर मां महामाया मंदिर में रशीद काटने वाला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

रतनपुर में मां महामाया मंदिर में रशीद काटने वाले एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित व्यक्ति का सैंपल बीते 5 अगस्त को लिया गया था.

Siddha Shaktipeeth
सिद्ध शक्तिपीठ

By

Published : Aug 7, 2020, 8:24 PM IST

बिलासपुर:धार्मिक नगरी रतनपुर के मां महामाया मंदिर में रसीद काटने वाला एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है, जिसके बाद से मंदिर परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित की उम्र 54 साल बताई जा रही है, जो ग्राम भेड़ीमुरा का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक इस शख्स का सैंपल बीते 5 अगस्त को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद से उनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. साथ ही संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. मंदिर परिसर और आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा. इससे पहले भी बीते 4 अगस्त को रतनपुर में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था.

नगर निगम जोन कार्यालय 5 का दफ्तर सील

रायपुर नगर निगम जोन कार्यालय 5 में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं, जिसके बाद दफ्तर को सील कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कार्यालय सोमवार तक सील रहेगा.

कोरोना वायरस से प्रदेश में अब तक 77 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. बीते गुरुवार देर रात प्रदेश में 483 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. इन्हें मिलाकर राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार के पार चले गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की अगर बात करें, तो 2 हजार 800 से अधिक मरीजों का इलाज जारी है. प्रदेश में मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है. बीते गुरुवार को 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी. राज्य में अब तक 77 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details