छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

न्यायिक मजिस्ट्रेट के बंगले में चोरी, ताला तोड़ नकदी समेत सवा लाख का सामान ले उड़े चोर - bilaspur crime news

बिलासपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष डेहरिया के मकान में चोरों ने धावा बोला दिया. चोरों ने लैपटॉप और नकद समेत 1 लाख 25 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया है. जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

theft from judicial magistrates house
न्यायाधीश के बंगले में चोरी

By

Published : Jul 16, 2020, 8:34 PM IST

बिलासपुर:न्यायाधीश के शासकीय मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लैपटॉप और नकद समेत 1 लाख 25 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया है. घरेलू सहायक दादू सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कोटा के फिरंगीपारा निवासी दादू सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि, वह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आशीष डहरिया के शासकीय आवास में घरेलू सहायक के रूप काम करता है.

दादू सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को न्यायाधीश लोक अदालत के बाद शासकीय आवास में आए थे. इसके बाद दोपहर को ही रायपुर चले गए. वह हर दिन की तरह मकान में साफ-सफाई और लाइट जलाने आता था. 13 जुलाई की शाम भी वह लाइट जलाकर अपने घर चला गया. जिसके बाद वह मंगलवार दोपहर 3 बजे पहुंचा, तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था.

नकद समेत कुल सवा लाख का सामान की चोरी

चैनल गेट में भी ताला नहीं था. अंदर जाने पर पता चला कि बेडरूम का भी ताला टूटा है और अंदर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. इसके बाद दादू सिंह ने इसकी जानकारी न्यायाधीश को दी. दादू सिंह ने पुलिस को बताया कि चोर आवास से लैपटॉप, सूट और नकद 25 हजार समेत कुल कुल सवा लाख रुपये का सामान पर हाथ साफ किया है.

पढ़ें:-कोरिया: शादी का झांसा देकर नाबालिग से 5 साल तक दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

इधर, एक और वारदात में रतनपुर क्षेत्र में 15 जुलाई को अधिवक्ता के सूने मकान का फायदा उठाते हुए आरोपी ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान आरोपी ने LED टीवी और टुल्लू पंप चुरा लिया था. चोरी की घटना का पता चलने के बाद अधिवक्ता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की. जिसमें अधिवक्ता के पड़ोसी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details