छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पॉलीथिन छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो के स्लोगन के साथ युवाओं ने बांटे कपड़े के थैले - युवाओं ने किया थैला वितरण

पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद करने के लिए बीजापुर के युवाओं ने एक सराहनीय पहल की है. लोगो को कपड़े का थैला बांटकर पॉलीथिन का उपयोग ना करने की अपील की है.

युवाओं ने बांटा कपड़े का थैला

By

Published : Oct 29, 2019, 11:36 AM IST

बीजापुर: जिले के मद्देड़ गांव के एपापारा में युवाओं ने कपड़े का थैला उपयोग में लाने के लिए लोगों को जागरूक किया. नेशनल हाईवे 63 पर बसे गांव मद्देड़ में हाट बाजार लगता है जिसमें आस-पास के गांव के लोग भी बाजार में खरीदी करने आते हैं.

युवाओं ने बांटे कपड़े के थैले

पॉलीथिन छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो स्लोगन को कपड़े के थैले में लिख कर थैला वितरण किया गया. स्थानीय दर्जी संतोष कुम्मर ने कपड़े का थैला बनाया है. वहीं दुर्गा समिति के युवाओं ने ग्रामीणों को कपड़े के थैले का वितरण कर पॉलीथिन (प्लास्टिक झिल्ली) का इस्तेमाल न करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details