बीजापुर: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. दरअसल, जिले के भोपालपट्टनम के गुल्लागुड़ा और तिमेड मार्ग के पास वन विभाग ने एक स्वागत द्वार आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया था. स्वागत द्वार करीब दो साल से अधूरा पड़ा हुआ था. इस वजह से वहां से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद वन विभाग का अमला नींद से जागा और स्वागत गेट के काम को पूरा किया.
खबर का असर: दो साल से अधूरा स्वागत द्वार का कार्य हुआ पूरा - bijapur latest news
एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, बीजापुर के भोपालपट्टनम के गुल्लागुड़ा और तिमेड़ मार्ग के पास वन विभाग ने एक स्वागत द्वार आधा बनाकर छोड़ दिया था. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद वन विभाग की नींद टूटी और स्वागत गेट के काम को पूरा कराया गया.
पढ़े: छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव, उत्तरी क्षेत्र में बूंदाबांदी की संभावना
ETV भारत ने पिछले 2 साल से अधूरे कार्यों को दिखाते हुए ग्रामीणों की आवाजाही में हो रही परेशानी को उजागर किया था. ETV भारत की खबर दिखाए जाने के बाद वन विभाग ने स्वागत द्वार के रुके काम को पूरा करवाया. हालांकि यहां के रहवासी और मार्ग से गुजरने वालों का कहना है कि स्वागत गेट भले ही आकर्षित दिख रहा है, लेकिन स्थल बिल्कुल मोड़ के पास होने की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.