बीजापुर: बस्तर के कई गांव में आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच सकी है. ETV भारत समय-समय पर प्रमुखता से इन मुद्दों पर खबरें प्रकाशित करता है. बीजापुर जिले के गंगालुर इलाके में 20 से 25 गांव के ग्रामीण अपना जीवन लाल पानी पीकर चला रहे हैं. उनके पास साफ पानी का कोई जरिया नहीं है. ऐसे में ग्रामीण लाल पानी का उपयोग करने के लिए मजबूर हो गए हैं.
ग्रामीण गंगालूर इलाके में बहने वाली नदी के पानी से काम चला रहे हैं. नहाने से लेकर पीने के लिए इसी पानी का उपयोग कर रहे हैं. ग्रामीण इलाका बैलाडीला से काफी पास पड़ता है. आयरन का पानी ही नदी में मिलता है. चेरपाल, रेड्डी पापनपाल, गंगालूर समेत 20 से 25 गांव के लोग नदी के पानी को पीने के लिए मजबूर हैं.
पढ़ें:बस्तर: 8 महीने में 300 नवजातों ने तोड़ा दम, कुपोषण और मांओं की कमजोर सेहत बड़ी वजह
बीमार पड़ रहे ग्रामीण