बीजापुर: एक महीने पहले 8 करोड़ 30 लाख में साढ़े 12 किलोमीटर तक सड़क बनाई गई थी, जो एक महीना भी पूरा नहीं कर सकी. महीनेभर में ही सड़क जर्जर हो गई है. आवापल्ली से उसूर तक बनने वाली सड़क की खुशी महीनेभर में ही ग्रामीणों में नाराजगी और गुस्से की वजह बन गई है. गुणवत्ताहीन सड़क सैकड़ों जगह से जर्जर हो गई है. डामर सहित बेस भी उखड़कर बाहर निकल आया है.
दरअसल, आवापल्ली से उसूर तक पक्की सड़क की मांग कई वर्षों से दर्जनों गांववाले कर रहे थे. आश्वासनों से भरे वादों के बीच भाजपा सरकार में आठ करोड़ 36 लाख की राशि स्वीकृत हुई. अब सत्ता में कांग्रेस काबिज हुई. जून महीने की बारिश में सुरक्षा बलों के जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच साढ़े 12 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ.
सड़क की तस्वीरें मुनाफे के खेल को बयां कर रही
सड़क निर्माण के शुरुआत से ही गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण नाखुश थे, जिसकी शिकायत कई बार नेताओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और खुद कीस्टोन कंपनी के टेक्नीशियन को दी गई, लेकिन कंपनी ने काम जारी रखा. इतना ही नहीं बारिश के बीच मोटा मुनाफा कमाने का जो खेल खेला गया, वह एक महीने में ही उखड़कर सड़क के किनारे बिखर गया. अब सड़क की तस्वीरें मुनाफे के खेल को बयां कर रही है.