बीजापुर : 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.बीजापुर के लिए 2200 वैक्सीन पहुंच चुकी है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के नाते इस क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टी से तैयारियां तेज कर दी गई है. वैक्सीन के सेंटर तक पहुंचने से लेकर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तक जवान तैनात रहेंगे. भैरमगढ़ बीजापुर और मद्देड में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है.
वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों का कहना है कि टीकाकरण को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. बीजापुर में 29 केंद्र बनाए गए है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें भी शक है कि कोरोना के खतरे के बीच नक्सली, कोरोना वैक्सीन की लूट जैसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में अब इन्हें सुरक्षित रूप से केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी एक बार फिर पुलिस के कंधों पर होगी. प्रदेश के 14 जिले नक्सल प्रभावित हैं. बस्तर, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बालोद, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कवर्धा, राजनांदगांव और बलरामपुर जिला नक्सलवाद झेल रहा है. 60 हजार से अधिक जवान यहां सुरक्षा में लगे हैं.