बीजापुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पी एम साहू सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
साहू अपने ड्राइवर के साथ रायपुर की ओर जा रहे थे, तभी ड्राइवर ने वाहन पर से कंट्रोल खो दिया, जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में पीएम साहू और उनके ड्राइवर को गंभीर चोट आई है.
सड़क हादसे में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर घायल
घायलों को रायपुर रेफर किया गया
दोनों घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया.
झपकी बनी हादसे की वजह
हादसा कोंडागांव के लंजोड़ा गांव के पास मुख्य मार्ग 30 पर हुआ. दरअसल ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई.