छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में विस्फोटक के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम - नक्सलियों का कमांडर झितरू उर्फ अशोक

Bijapur crime news बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यहां करीब दस नक्सलियों की मौजूदगी थी. जो बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. तभी सूचना पर सुरक्षाबलों की टीम ने कार्रवाई की और दो नक्सलियों को धर दबोचा. Naxalite arrested in Bijapur

Two Naxalite arrested in Bijapur
बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान

By

Published : Nov 18, 2022, 8:37 PM IST

बीजापुर: Explosives recovered from Maoists in Bijapur बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने दो खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए नक्सलियों में जोगा कुंजाम और गंगू कुंजाम शामिल है. Bijapur crime news

नक्सलियों से विस्फोटक बरामद

नक्सलियों की मांद में पहुंची थी सुरक्षाबलों की टीम: बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र के तिमेनार में नक्सलियों के हलचल की सूचना मिली थी. सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि यहां नक्सलियों का कमांडर झितरू उर्फ अशोक, भैरमगढ़ एरिया कमेटी की सचिव सुमित्रा मौजूद है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की और एसटीएफ डीआरजी की टीम तिमेनार के जंगलों में पहुंची. डीआरजी और एसटीएफ टीम ने बेचापाल, हुर्रेपाल, एंड्रीपाल, पोर्रोवाड़ा में सर्चिंग अभियान चलाया. इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की.

10 की संख्या में थे नक्सली: पुलिस ने बताया कि यहां दस की संख्या में नक्सली थे. जो सुरक्षाबलों की टीम को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया और दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Bijapur Naxal News: बीजापुर में बड़ी घटनाओं में शामिल दो नक्सलियों का आत्मसमर्पण

नक्सलियों से विस्फोटक बरामद: सुरक्षाबलों को नक्सलियों के पास से विस्फोटक मिला है. जिसमें 2 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, 6 नग जिलेटिन की छड़ें शामिल हैं. इसके अलावा नक्सली वर्दी और नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है. नक्सलियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बीजापुर कोर्ट में इन्हें पेश किया. कोर्ट ने नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए नक्सलियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details