छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: ASI की हत्या में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार, कई बातों का हुआ खुलासा

बीजापुर में ASI नागैया कोरसा की हत्या में शामिल दो और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया. अब तक 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

asi nagaiah korsa
दो नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 6:28 PM IST

बीजापुर: ASI नागैया कोरसा की हत्या मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार नक्सलियों ने हत्या में शामिल कई लोगों के नामों का खुलासा किया है.

दो नक्सली गिरफ्तार

ASI की हत्या में शामिल दो और नक्सली गिरफ्तार

दरअसल कुटरू से DRG की टीम केतुलनार की ओर निकली थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने दो नक्सलियों को पकड़ा. पूछताछ पर जोगा पोयाम, इरपा पोडियाम ने ASI की हत्या की घटना में शामिल होने की बात कबूली. गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से शहीद ASI का आधार कार्ड, हेलमेट व चश्मा बरामद किया है. इसी के साथ हत्या में शामिल कई और लोगों के नामों का भी खुलासा हुआ है. जिसकी पुलिस बारीकी से जांच कर रही हैं. पुलिस को मामले में कई और बातों के खुलासा होने की उम्मीद है.

पढ़ें:बीजापुर: ASI की हत्या में शामिल एक और नक्सली गिरफ्तार, अब तक 4 की हो चुकी है गिरफ्तारी

अपहरण कर की थी ASI की हत्या

बता दें कि 30 अगस्त को कुटरू में पदस्थ ASI नागैया कोरसा छुट्टी पर दंतेवाड़ा जाने के लिए अपने बाइक पर निकले थे, लेकिन रास्ते में घात लगाए नक्सलियों ने मंगापेट के पास उनका अपहरण कर लिया, और 31 अगस्त को उनकी हत्या कर केतुलनार के पास फेंक दिया. घटना के बाद बीजापुर पुलिस लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है, जिसमें उसको कामयाबी मिल रही है. पुलिस ने अब तक 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. कई राज भी पुलिस के हाथ लगे है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details