छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर : एक महिला समेत तीन वारंटी नक्सली गिरफ्तार - बीजापुर

बीजापुर के बासागुड़ा इलाके से पुलिस ने तीन स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

तीन वारंटी नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:15 AM IST

बीजापुर : सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने तीन वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है.

एक महिला समेत तीन वारंटी नक्सली गिरफ्तार

जिले के बासागुड़ा थाने से जिला बल और CRPF 168 वीं वाहिनी का संयुक्त बल फरार आरोपियों और स्थायी वारंटियों की तलाश में पोलमपल्ली की ओर रवाना हुए थे. सर्चिंग के दौरान ग्राम पोलमपल्ली के खेत से दो पुरुष और एक महिला पुलिस पार्टी को देखकर छिपने लगे.

जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. गिरफ्तार वारंटी नक्सलियों का नाम पोड़ियम नागेश, माड़वी मासे और कड़ती चन्दैया बताया जा रहा है.

पढ़ें :कर्नाटक : बीजापुर में 3 महिलाओं समेत 7 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

आरोपियों को भेजा गया जेल

थाना बासागुड़ा का रिकार्ड अवलोकन करने पर पता चला कि पोड़ियम नागेश, माड़वी मासे और कड़ती चन्दैया के खिलाफ स्थायी वारंट है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Nov 19, 2019, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details