बीजापुर:डीआरजी, जिला बल और छत्तीसगढ़ सशक्त बल की संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हथियार के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जवानों की टीम नेतीकाकलेर के जंगलों में गश्त पर निकली थी.
बीजापुर: तीन नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम और हथियार बरामद - नेतीकाकलेर के जंगलों
डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशक्त बल ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.
तीन नक्सली गिरफ्तार
सर्चिंग के लिए निकले जवानों पर नेतीकाकलेर गांव के जंगल में पहले से घात लगाकर बैठे सशस्त्र नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिसके जवाब में पुलिस बल ने भी फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद घटनास्थल की तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.
तीन नक्सली गिरफ्तार
- लखमू पोयाम साकिन केतुलनार को भरमार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया.
- टोक्क उर्फ सुखराम साकिन मुकरम को 1 भरमार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया.
- साधु मज्जी साकिन डुडेपल्ली को 1 टिफिन बम के साथ गिरफ्तार किया गया.
Last Updated : Oct 21, 2019, 8:07 PM IST