छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में 2 मई से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण - Chhattisgarh corona infection

बीजापुर में 2 मई से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत होगी. इसके तहत 18 से 45 साल आयू वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दी जाएगी. सबसे पहले अन्त्योदय राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों को वैक्सीनेशन का लाभ मिलेगा.

third-phase-of-corona-vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

By

Published : May 1, 2021, 6:30 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. शनिवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग समेत कुछ जिलों में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं बीजापुर जिले में 2 मई से 18+ उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

कोंडागांव में 18+ वैक्सीनेशन 2 मई से होगा शुरू

बीजापुर में 2 मई से होगी शुरुआत

बीजापुर में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 2 मई शुरू होगा. 18 साल से लेकर 45 साल आयू वर्ग के सभी नागरिकों का टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा. वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार 2 मई से भोपालपटनम, उसूल और भैरमगढ़ के सीएससी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में टीकाकारण शुरू किया जाएगा. सबसे पहले अन्त्योदय राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों को वैक्सीनेशन का लाभ मिलेगा. इसके बाद बीपीएल और एपीएल परिवारों के सदस्यों का टीकाकरण किया जाएगा. पहले 800 वैक्सीन जिले को प्राप्त होंगे. वैक्सीन के लिए अन्त्योदय राशन कार्ड धारियों का सबसे पहले पंजीयन किया जा रहा है.

कांकेर में 2 मई से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

अन्य कई जिलों में वैक्सीनेशन 2 मई से प्रारंभ

कोंडागांव में भी 18+ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत 2 मई से होगी. वैक्सीनेशन के कांकेर में कोरोना वैक्सीनेशन 2 मई से शुरू होगा. इसे लेकर सेंटर में तैयारी पूरी कर ली गई है. आज शाम तक जिले में वैक्सीन की खेप पहुंच जाएगी. वैक्सीनेशन शुरू होने की खबर सुनकर लोग सेंटर में पहुंचने लगे हैं जहां से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.लिए आज 4,000 वैक्सीन की खेप जिले में पहुंच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details