बीजापुर: जिले में शहरों से ज्यादा गांव वाले कोरोना को लेकर गंभीर नजर आ रहे है. गांव के लोग अब प्रवेश मार्ग पर बैरियर लगा कर बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा रहे हैं.
बीजापुर: गांव में बाहरी व्यक्ति के आने पर ग्रामीणों ने लगाई रोक - बीजापुर
कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी है. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक
जिले के पामगल, उस्कलेड, जैतलूर, फरसेगढ़, संगमपल्ली, पेगड़ापल्ली, समेत कई गांवों में ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है. जबकि शहरी इलाकों में लॉकडाउन के बावजूद लोग बाहर निकल रहे हैं.
वहीं जिले के धनोरा पंचायत में कोरोना से जुड़ी जानकारी को लेकर गली मोहल्ले में चोंगा लगाया गया है. साथ ही लोकल भाषा के जरिए लोगों को इस महामारी को लेकर जागरूक किया जा रहा है.