बीजापुर :लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के भोपालपटनम नगर पंचायत में नगरवासियों की ओर से लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. कई जगह बैरिकेट लगाकर आने-जाने वालों पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस मेन रोड से गुजरने वालों की पूछताछ कर रही है और बिना काम के घूमने वालों को घर जाने की हिदायत दे रही है. लेकिन पुलिस की कड़ी सख्ती के बाद भी बेवजह घूमने वालों की तादाद कम नहीं हो रही हैं.
ऐसे बेवजह घूमनेवालों के लिए कॉलोनी के लोगों ने पूरी तरह से रास्ता बंद कर दिया है. रास्ते में बॉस की लकड़ी लगाकर मोहल्ले में आने और जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसा ही माहौल ग्रामीण इलाको में भी दिखाई दे रहा है. बाहर से आए लोगों को गांव में घुसने पर ग्रामीणों ने प्रतिबंध लगा दी है.