छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सली साजिश नाकाम, दो हार्डकोर नक्सली अरेस्ट - दो नक्सलियों को तबाही के सामान के साथ पकड़ा

naxal news: बीजापुर में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने दो नक्सलियों को तबाही के सामान के साथ पकड़ा है.

Two Naxalite arrested Naxalite goods recovered
बीजापुर में नक्सली साजिश नाकाम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2023, 10:39 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने विस्फोटकों के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला भी है.

कहां से पकड़े गए नक्सली: थाना कुटरू से जिला बल की टीम दरभा और केतुलनार की तरफ निकली थी. केतुलनार-दरभा के रास्ते में एक नक्सली विस्फोटक के साथ पकड़ा गया.जो सामान मिला है. उससे साफ है कि, नक्सली पुलिस को निशाना बनाने के फिराक में थे.नक्सली ने जब पुलिस टीम को देखा तो भागने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया.

क्या नाम है, क्या-क्या मिला: दिवाड़ पोयाम नक्सली का नाम है. जनताना सरकार अध्यक्ष के तौर काम करता था. नक्सली की उम्र करीब 30 साल है, और वो केतुलनार का रहने वाला है. उसके पास से 1 नग टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक 6 नग, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का माओवादी साहित्य और माओवादी पर्चा, बैनर मिला है.

नापाक साजिश नाकाम:नक्सली ने पूछताछ पर बताया कि, सुरक्षा पार्टी को निशाना बनाने के लिये केतुलनार-दरभा मार्ग पर IED लगाने की साजिश थी.गिरफ्तार नक्सली पर थाना कुटरू केतुलनार गढ़मेरीपारा के ग्रामीण की हत्या और 4 फरवरी 2022 को गिट्टी परिवहन करने वाले वाहन में आग लगाने का आरोप है. इसके खिलाफ कुटरू थाना में दो स्थायी वारंट है. आरोपी को बीजापुर कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया के तहत पेश किया गया.

महिला नक्सली कहां से गिरफ्तार हुई: महिला नक्सली की गिरफ्तारी गंगालूर के अस्पताल परिसर से हुई. रूखनी पूनेम ऊर्फ नमिता गायता नक्सली का नाम है. नक्सली दल की जनमिलिशिया की ये सदस्य है. 27 अगस्त 2021 को पुसनार गोरगेपारा निवासी आयतु पूनेम के घर लूट और 8 अप्रैल 2021 को धुरवापारा पुसनार के ग्रामीण सोमलू पोटाम से मारपीट और लूट मामले में शामिल थी. इसके अलावा 21 जुलाई 2021 को धुरवापारा पुसनार के 3 ग्रामीण की हत्या में भी ये शामिल थी. थाना गंगालूर में इसके खिलाफ चार स्थायी वारंट है. महिला को बीजापुर कोर्ट में पुलिस ने पेश किया.

छत्तीसगढ़ क्राइम फाइल्स: लव, मर्डर और किडनैपिंग, कोरबा की दिल दहला देने वाली स्टोरी
मुश्किल में कवर्धा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष, पीसीसी चीफ ने मांगा जवाब
ईटीवी भारत की खबर का असर, कांगेर वैली नेशनल पार्क में भ्रष्टाचार की होगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details