बीजापुर: भोपालपटनम जनपद पंचायत के सरपंचों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंप जनपद पंचायत सीईओ मनोज कुमार बंजारे को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. सरपंचों ने जनपद पंचायत सीईओ पर मनमानी करने, तीन महीने तक कोई बैठक नहीं करने, खुद फील्ड विजिट कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने, त्रुटियों पर पेमेंट रोकने और नोटिस जारी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
जनपद पंचायत सीईओ पर सरपंचों ने लगाया मनमानी का आरोप - bijapur CEO Bhopalpatnam
भोपालपटनम जनपद पंचायत सीईओ पर सरपंचों ने मनमानी करने, तीन महीने तक कोई बैठक नहीं करने, खुद फील्ड विजिट कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने, त्रुटियों पर पेमेंट रोकने और नोटिस जारी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिसे सीईओ ने बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है.
इधर, सरपंचों के आरोप को भोपालपटनम जनपद पंचायत सीईओ मनोज कुमार बंजारे ने बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है. सीईओ मनोज कुमार बंजारे का कहना है कि जनपद पंचायत से सभी कार्यों का भुगतान समय पर किया जा रहा है. वहीं कोरोना काल में शासन के आदेश पर सामूहिक बैठक पर रोक है. ऐसे में फील्ड में जाकर सरपंच-सचिवों से वे खुद मिल रहे हैं. सीईओ मनोज कुमार बंजारे का कहना है कि जब 3 महीने से सरपंच की बैठक नहीं हुई है, तो कोई सीईओ सरपंचों को कैसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर सकता है.
सीईओ का कहना है, कोविड-19 नोवेल कोरोना संक्रमण काल में वे खुद की स्वास्थ्य का परवाह न करते हुए नदी पार के अंदरुनी क्षेत्रों में बसे वृद्धावस्था पेंशनधारियों के लिए उनके गृह ग्राम तक बैंक सखियों को लेकर स्वयं जा रहे हैं और पेंशन का भुगतान करा रहे हैं. इसके अलावा वे बाढ़ पीड़ित परिवारों को निशुल्क राशन वितरण भी करा रहे हैं.