छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Security forces recovered IED in Bijapur: बीजापुर में नक्सली साजिश फेल, CRPF कैंप के पास से तीन किलो का IED बरामद - थाना आवापल्ली और CRPF 196 सीतापुर कैम्प

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली वारदात को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों ने तीन किलो का आईईडी बरामद कर इसे डिफ्यूज कर दिया है. बताया जा रहा है की आवापल्ली और उसूर मार्ग पर यह आईईडी लगाया गया था. जो उसूर सीआरपीएफ कैंप से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर था.bijapur latest news

Security forces recovered IED in Bijapur
बीजापुर में नक्सली साजिश नाकाम

By

Published : Feb 12, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 5:18 PM IST

बीजापुर में तीन किलो का IED बरामद

बीजापुर: सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली पुलिस फोर्स और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है. रविवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने तीन किलो का आईईडी बरामद किया है. यह आईईडी सुरक्षाबलों की टीम को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने लगाया था.

जवानों की सतर्कता से बड़ी घटना टली: दोपहर करीब डेढ़ बजे थाना आवापल्ली और CRPF 196 सीतापुर कैम्प के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे. आवापल्ली और उसूर मार्ग के पास सीआरपीएफ कैंप से 50 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने इस आईईडी को लगाया था. बीडीएस की टीम ने आईईडी को डिफ्यूज कर एक बड़ी नक्सली घटना को फेल कर दिया.

यह भी पढ़ें:Kondagaon latest news: कोंडागांव के बयानार में IED को किया गया निष्क्रिय, बड़ी नक्सली साजिश नाकाम

सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी थी निशाने पर: बीजापुर में सड़क निर्माण के लिए सुरक्षाबल ठेकेदार और मजदूरों को सुरक्षा प्रदान करते हैं. इस टर्म को रोड ओपनिंग पार्टी कहा जाता है. इसी रोड ओपनिंग पार्टी को निशाने पर लेने के लिए नक्सलियों ने आईईडी लगाया था. ताकि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाया जा सके. लेकिन समय रहते हमारे बहादुर जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को फेल कर दिया.

कोंडागांव में जवानों ने IED किया था निष्क्रिय: इससे पहले चार फरवरी को बस्तर के कोंडागांव में भी नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. कोंडागांव पुलिस ने 10 किलो वजनी IED को निष्क्रिय किया था. आईईडी को नक्सलियों ने मडानार और पेरमानाल के बीच रास्ते में जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लगाया था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने बम निरोधक दस्ते की मदद से आईईडी को निष्क्रिय किया. इसके बाद पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया गया, ताकि कहीं और आईईडी नक्सलियों ने प्लांट ना की हो.

सुरक्षाबलों की सक्रियता से नक्सली बैकफुट पर: धुर नक्सली क्षेत्र माने जाने वाले बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों की सक्रियता ने नक्सलियों को बैकफुट पर धकेल दिया है. इसलिए पुलिस के साथ सीधा मुकाबला करने से नक्सली कतरा रहे हैं. इसलिए अब वे छुपकर फोर्स के मूवमेंट वाले इलाकों में आईईडी लगाकर जवानों को नुकलान पहुचाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा जवानों को निशाना बनाया जा सके. इस बार भी नक्सलियों ने आईईडी प्लांट करके सुरक्षाबलों को निशाना बनाना चाहा, लेकिन जवानों की सतर्कता के चलते उनके मंसूबे नाकाम हो गए.

Last Updated : Feb 12, 2023, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details