छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हैदराबाद से प्रवासी मजदूरों की बस पहुंची बीजापुर, 5 निकले कोरोना पॉजिटिव

बीजापुर में कड़े पहले के बावजूद हैदराबाद से यात्री बस बीजापुर जिले के भोपालपटनम पहुंची. बस का टायर पंचर होने पर यात्री पास के दुकानों में जाकर खरीदारी करने लगे. सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने दुकान सील कराई और यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया.

seal-shop-on-delivering-goods-to-passengers-coming-from-hyderabad-in-bijapur
हैदराबाद से बीजापुर पहुंची यात्री बस

By

Published : May 7, 2021, 9:00 AM IST

बीजापुर:आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने की खबर के बाद छत्तीसगढ़ के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. आंध्रा सीमा से लगे जिलों में खासतौर पर निगरानी रखी जा रही है. यहां से आने वाले हर यात्रियों की RTPCR रिपोर्ट नेगिटिव दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. सीमा पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है. बावजदू इसके बीजापुर में बेधड़क तेलंगाना से बसें प्रवेश कर रही है. ऐसा ही कुछ गुरुवार को भी देखने को मिला. हैदराबाद से बीजापुर होते हुए झारखंड जाने वाली बस यहां रुकी. बसों में प्रवासी मजदूर थे. जो झारखंड जा रही थी.

दुकान हुई सील

हैदराबाद से झारखंड जा रही थी बस

मजदूरों से भरी बस बॉर्डर पार कर जिला मुख्यालय पार कर भैरमगढ़ पहुंची तो टायर फटने की वजह से भैरमगढ़ के जनपद पंचायत कार्यलय के सामने रुक गई. जहां यात्री उतरकर किराना दुकान घुसे और वहां से चीजें खरीदने लगे. इस बात की जानकारी जब प्रशासन को हुई तो तहसीलदार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान सील करने की कार्रवाई की. दो दुकानदारों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया और दुकान सील की गई.

हैदराबाद से बीजापुर पहुंची यात्री बस

5 प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव

यात्रियों की भी कोरोना जांच की गई जिसमें 5 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया. एक तरफ बस्तर संभाग के सभी जिलों में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के नए स्ट्रेन को लेकर हाई अलर्ट है उसके बावजूद बिना रोकटोक के हैदराबाद की बस सीमा में प्रवेश करना कहीं ना कहीं सवाल खड़े कर रही है.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य

RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

आंध्रा सीमा से लगे जिलों में खासतौर पर निगरानी रखी जा रही है. सुकमा जिले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आने वाले लोगों को 72 घंटे के भीतर आई RT-PCR (Reverse transcription polymerase chain reaction) रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य कर दिया गया है. कोंटा में पुलिस और जिला प्रशासन ने इसके लिए चाक चौबंद इंतजाम किए हैं. कलेक्टर खुद मौके पर पहुंच इसका जायजा ले रहे हैं. कलेक्टर ने कहा कि अगर किसी कारण से किसी के पास रिपोर्ट नहीं है तो यहां मौके पर ही उनका टेस्ट किया जा रहा है और उनका पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है. कलेक्टर विनित नंदनवार ने बताया कि इस नए स्ट्रेन को छत्तीसगढ़ में आने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

बेहद खतरनाक बताया जा रहा नया वेरिएंट

कोरोना के नए वेरिएंट पर स्टडी कर रहे वैज्ञानिक इसे दूसरे वेरिएंट से कई गुना ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं. उनका दावा है कि ये बहुत तेजी से फैल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वेरिएंट विशाखापट्टनम के आसपास फैला है. इसे एपी स्ट्रेन का नाम भी दिया गया है. सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर से काफी ग्रामीण आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मजदूरी करने जाते हैं. इनमें से बहुत सारे लोग कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते घर वापस आ रहे हैं. इन पर नजर रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी.

नए स्ट्रेन को लेकर सुकमा में हाईअलर्ट, कलेक्टर खुद सड़कों पर उतरे

15 गुना ज्यादा खतरनाक है नया स्ट्रेन

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल और तेलंगाना में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन 15 गुना ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. दूसरी लहर के बीच इस वायरस के नए स्ट्रेन की पहचान के बाद बीजापुर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बॉर्डर तरलागुड़ा और तिमेड की सीमा को सील कर दिया गया है. केवल सब्जी-फल और मालवाहक वाहनों को ही प्राथमिकता दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details