बीजापुर: भाजपा के एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजपुर विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते आपातकाल जैसी स्थिति है. ऐसे समय सबको मिलकर काम करना चाहिए. फिर चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ क्यों ना हो. सबको मिलकर राजनीति से ऊपर उठकर कोरोना पीड़ितों की मदद करनी चाहिए.
विक्रम मंडावी ने कहा कि ऐसे समय राजनीति करने से कही ना कही कोरोना महामारी से दिन रात लड़कर जनता की सेवा कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, जिला प्रशासन, समाज सेवकों और आम जनता का मनोबल कमजोर होगा. बल्कि ऐसे समय में हमें उन्हें हौसला देना है.
सूरजपुर में बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
'कोरोना के दौर में राजनीति करने से बचे भाजपाई'
विक्रम मंडावी ने विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा नेताओ से पूछा है कि 'कोरोना महामारी को लेकर जो सवाल या विरोध राज्य सरकार या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से कर रहे हैं क्या वहीं सवाल और विरोध केंद्र सरकार व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से करने की हिम्मत जुटा पाएंगे'?
विक्रम मंडावी ने भाजपा के नेताओं से कहा है देश के साथ ही पूरा प्रदेश इस समय मुश्किल हालातों से गुजर रहा है. ऐसे में राजनीति ना करें और सही सुझाव दें जिससे उस पर अमल किया जा सके.