बीजापुर: कोरोना की वजह से लॉकडाउन के मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर जिले के अंतिम छोर मट्टीमरका, बारेगुड़ा, पोल्लेम और गंगाराम इलाकों में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं के साथ वहां के जरूरतमन्दों के लिए राशन भेजवाया है.
बीजापुर: भाजयुमो ने जरूरतमंदों तक पहुंचाया राशन - bijapur news
नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के अंतिम छोर के इलाकों में जरूरमंदों को पूर्व वन मंत्री की ओर से भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं के साथ राशन भेजवाया गया है.
जरूरतमंदों के लिए की गई राशन व्यवस्था
युवा भाजपा कार्यकर्ता जुगारू बिलाल खान, वेंकट यालम, राकेश केतारप, गिरिजा शंकर समेत जाकिर खान ने अंदरूनी इलाकों में जाकर सोशल डिस्टेंस बनाकर राशन बांटते हुए कोरोना से सावधानी बरतने की अपील भी की है. साथ ही इलाके में स्थानीय बोली बोलकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से सतर्कता से संबंधित जानकारी भी दी गई है.