बीजापुर: रायपुर से बीजापुर जा रही कुशवाह ट्रेवल्स की बस नेशनल हाईवे पर बांगापाल के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटनास्थल बीजापुर से 58 किलोमीटर दूर है. भैरमगढ़ व बांगापाल के बीच में बस पलटी है. बस रात में रायपुर से आ रही थी. सुबह 6 बजे बीजापुर पहुंचना था लेकिन उससे पहले तड़के 4.30 बजे के करीब ये हादसा हो गया. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. मामूली घायलों को नजदीक भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. गंभीर घायलों को दंतेवाड़ा भेजा गया. Raipur bus accident in bijapur
रायपुर बीजापुर बस का एक्सीडेंट: हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही विधायक विक्रम शाह मंडावी MLA Vikram Shah Mandavi भी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायलों को अस्पताल भेजा गया. बस में सवार बाकी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. Passengers died in road accident bastar
कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 4 की मौत
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा:शनिवार को छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भी सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. 4 घायल है. इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर लौटने के दौरान दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं और 1 पुरुष थे. पुलिस ने बताया "रात 1 बजे पंडरिया बजाग मार्ग के पोलमी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई में गिर गई. सुनसान और अंधेरा होने के कारण दुर्घटना का पता नहीं चला. जैसे तैसे घायलों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर कुकदूर सामुदायिक केंद्र मे भर्ती कराया. जहां से 4 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हुई है. मृतकों के नाम फागू राम यादव, सती बाई, कौशिल्या बाई है. " Tragic road accident in Chhattisgarh
केरल में 8 सबरीमाला तीर्थयात्रियों की मौत:इससे पहले शुक्रवार को केरल के इडुक्की में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन चालक तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को लेकर कुमिली-कंबम मार्ग से होकर जा रहा था, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. Sabarimala pilgrims dies in Kerala