Politics On Target Killing : बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग पर बीजापुर में टेंशन, महेश गागड़ा का विक्रम मंडावी पर हमला
Politics On Target Killing छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भाजपा नेताओं के टारगेट किलिंग का मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. दरअसल 21 जून को नक्सलियों ने पूर्व सरपंच काका अर्जुन की हत्या कर दी थी. जिसके बाद आज पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने इसे राजनीतिक हत्या बताया और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी की नीयत पर सवाल उठाया है.
बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग पर सियासत
By
Published : Jun 28, 2023, 9:19 PM IST
बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग पर सियासत
बीजापुर:जिले में भाजपा नेताओं की सिलसिलेवार हत्या पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. गागड़ा ने भाजपा नेताओं की हत्या को ना सिर्फ टारगेट किलिंग बताया है. बल्कि राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप भी लगाया है. बस्तर संभाग में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या नक्सली कर रहे हैं.
बीजापुर में 21 जून को इल्मीड़ी के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता काका अर्जुन की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद भाजपा टारगेट किलिंग को लेकर एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है.
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल:21 जून को भाजपा एसटी मोर्चा के महामंत्री काका अर्जुन की हत्या नक्सलियों ने कर दी. इस घटना पर सवाल खड़े करते हुए गागड़ा ने कहा कि "हत्या के एक दिन पहले बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी आवापल्ली के दौरे पर थे. विधायक के दौरे के वक्त ही भाजपा नेता की हत्या से कई सवाल खड़े होते हैं. घटना को देख पहली नजर में ऐसा लगता है कि, यह पूरी तरह से राजनीतिक हत्या है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये. जांच के दायरे में विधायक मण्डावी को भी शामिल किया जाना चाहिए."
नक्सलियों ने फेंका था पर्चा:21 जून को भाजपा एसटी मोर्चा के महामंत्री काका अर्जुन की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद नक्सलियों ने वहां पर पर्चे भी फेंके थे, पर्चे में माओवादी मद्देड एरिया कमेटी ने, बीजेपी नेता काका अर्जुन की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. नक्सलियों ने भाजपा नेता को बीजेपी में काम न करने की चेतावनी दी थी.