बीजापुर: उसूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. सुरक्षा बल के जवानों को घटना स्थल से सर्चिंग के दौरान हथियार और विस्फोटक सामान मिले हैं.
बिस्फोटक बरामद
पुलिस के मुताबिक उसूर थाना क्षेत्र के मारूड़बाका और कमलापुर के बीच जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. सुरक्षा बल के जवानों को घटना स्थल पर सर्चिंग के दौरान दो रायफल, 2 पिठु, विस्फोटक, नक्सली साहित्य के साथ दैनिक उपयोग का सामन मिला है.
बैकफूट पर नक्सली
सुरक्षा बल के जवान अभी भी इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों में नक्सली बैकफूट पर आते दिख रहे हैं. इसी को लेकर नक्सली लगातार बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके कारण आये दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.
सितंबर और अक्टूबर में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की गतिविधियां
20 सितंबर:कांकेर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने 5 IED लगाये थे, जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया था.