बीजापुर: आवापल्ली क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. रुक रुक कर करीब दो घंटे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हुआ है. इसके बाद जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग गए. चिलकापल्ली और टेकमेटला के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक घायल की शिनाख्त रायगुड़ा मिलिशिया सदस्य मुचाकी भीमा के रूप में हुई है. घटनास्थल पार मौके से जिलेटीन, कार्डेक्स वायर और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है.