बीजापुर: वाहन में आगजनी करने वाले नक्सली और उनके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीजापुर के साप्ताहिक बाजार बेदरे जा रही बाजार वाहन को बंदेपारा-छोटे करकेली के पास नक्सलियों ने रोककर गाड़ी से व्यापारियों को उतारा और उसमें लकड़ी डालकर आग लगा दी. घटना 3 जुलाई की है, इस मामले में थाना बेदरे में अपराध दर्ज कराया गया था.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया. बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी कुटरू और थाना प्रभारी बेदरे ने मामले में फरार नक्सलियों की पतासाजी शुरू की.
आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर लगाकर लगातार प्रयास किए गया. विवेचना के दौरान घटना में शामिल नक्सली और उनके सहयोगियों का पता चलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसएस ठाकुर के साथ डीआरजी और थाना कुटरू का संयुक्त बल बंदेपारा की ओर अरोपियों की तलाश में रवाना हुआ. अभियान के दौरान रविवार को अम्बेली और बंदेपारा में रेड मारकर घटना में शामिल नक्सली और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.