छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव पर क्या कहती है बीजापुर की जनता ? - पेट्रोल के भाव 95 रुपये लीटर से अधिक

बीजापुर में ETV भारत ने पेट्रोल वाहनों का उपयोग करने वाले लोगों से बात की है. लोगों में बढ़ती मंहगाई को लेकर आक्रोश और चिंता दोनों देखने को मिल रहा है.

people-of-bijapur-upset
बीजापुर की जनता

By

Published : Feb 19, 2021, 12:24 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 1:22 AM IST

बीजापुर: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते दाम से लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि भाव ऐसे ही बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में पेट्रोल छत्तीसगढ़ में भी 100 रुपए लीटर के भाव से मिलेगा. ETV भारत ने पेट्रोल वाहनों का उपयोग करने वाले लोगों से बात की है. लोगों में बढ़ती मंहगाई को लेकर आक्रोश और चिंता दोनों देखने को मिल रहा है.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव

ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में भाव लगातार बढ़ रहे हैं. पेट्रोल डीजल के भाव कभी स्थिर भी नहीं हो रहे हैं. आए दिन भाव बढ़ते जा रहे हैं. डीजल के भाव बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. किसानों को खेत में काम करने के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है. साथ ही अन्य मशीनों को पेट्रोल से चलते हैं. ऐसे में भाव बढ़ने से किसानों को अधिक व्यय करना पड़ रहा है.

पेट्रोल-डीजल में लगी 'आग' से जल रही जेब

95 रुपये लीटर पेट्रोल

फिलहाल देश में पेट्रोल के भाव 95 रुपये लीटर से अधिक हो गया है. कुछ राज्यों में भाव 100 रुपए के पार है. डीजल की कीमत भी काफी अधिक है. लोगों का कहना है कि मोदी सरकार महंगाई कम करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी. लेकिन मंहगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल के भाव तेजी से उपर गए हैं. सरकार का नियंत्रण ही बाजार से छूट चुका है.

पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 87 रुपए 53 पैसे प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मिल रहा है. डीजल भी 85 रुपए 97 पैसे प्रति लीटर के लिहाज से लगातार बढ़त बनाए हुए है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 1:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details