बीजापुर: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते दाम से लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि भाव ऐसे ही बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में पेट्रोल छत्तीसगढ़ में भी 100 रुपए लीटर के भाव से मिलेगा. ETV भारत ने पेट्रोल वाहनों का उपयोग करने वाले लोगों से बात की है. लोगों में बढ़ती मंहगाई को लेकर आक्रोश और चिंता दोनों देखने को मिल रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में भाव लगातार बढ़ रहे हैं. पेट्रोल डीजल के भाव कभी स्थिर भी नहीं हो रहे हैं. आए दिन भाव बढ़ते जा रहे हैं. डीजल के भाव बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. किसानों को खेत में काम करने के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है. साथ ही अन्य मशीनों को पेट्रोल से चलते हैं. ऐसे में भाव बढ़ने से किसानों को अधिक व्यय करना पड़ रहा है.