छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर से मिर्ची तोड़ने तेलंगाना जा रहे मजदूर से भरी पिकअप पलटी, 3 की मौत, भूपेश बघेल ने की मुआवजे की घोषणा

बीजापुर से तेलंगाना जाने के दौरान मजदूरों से भरी गाड़ी पलट (three killed pickup overturns in Telangana )गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. कई मजदूरों की हालत गंभीर है. जिनका इलाज तेलंगाना के एटूनागरम के अस्पताल में चल रहा है. सीएम ने मुआवजे की घोषणा की है.

bijapur
पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

By

Published : Jan 8, 2022, 9:29 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 10:55 PM IST

बीजापुर:जिले के कई गांवों के लगभग 23 ग्रामीण मिर्च तोड़ने के लिए पिकअप वाहन से तेलंगाना जा रहे थे. इस दौरान तेलंगाना के पेरुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई (people died from Bijapur in Telangana road accident) है. जबकि 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. पिकअप में 23 मजदूर सवार थे. घायल मजदूरों का एटूनागरम के स्वास्थ केंद्र में उपचार चल रहा है. सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की मुआवजे की घोषणा की है.


बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने तेलंगाना के पेरुर में हुए वाहन दुर्घटना में जिले के तीन मजदूरों की मौत की घटना के सम्बंध में सीएम बघेल से चर्चा की थी. जिसके बाद उन्होंने मृतकों को मुआवजे की घोषणा की.

मिर्ची तोड़ने पिकअप से जा रहे थे तेलंगाना, हुआ हादसा

बीजापुर जिले के पापनपाल, मोरमेड़, कचलारम से मिर्च तोड़ने के लिए 23 मजदूर तेलंगाना जा रहे थे. इस दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना में महिला मजदूर लक्ष्मी तेलम की मौत हो गई है. कई मजदूर घायल बताये जा रहे हैं. घायल मजदूरों का उपचार एटूनागरम के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. उपचार के दौरान दो और मजदूर की मौत हो गई. जिले से मिर्ची तोड़ने हर साल हजारों की तादाद में ग्रामीण तेलंगाना जाते हैं.

यह भी पढ़ें:कवर्धा में हादसा: 2022 का पहला सप्ताह का आखिर दिन हादसों से भरा रहा, 2 की मौत 7 घायल

Last Updated : Jan 8, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details