बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंजीनियर को सकुशल रिहा कर दिया है. नक्सलियों ने पदेड़ा इलाके में सब इंजीनियर को रिहा किया है. इंजीनियर के साथ कई मीडियाकर्मी भी है. इससे पहले उरांव समाज ने नक्सलियों से PMGSY के इंजीनियर को रिहा करने की मार्मिक अपील की थी. 7 दिन पहले इंजीनियर को नक्सलियों ने उनके एक कर्मचारी के साथ अगवा कर लिया था. बताया जा रहा है कि रिहाई के बाद इंजीनियर अपनी पत्नी के साथ हैं. पहले सब इंजीनियर को सर्किट हाउस में रखा गया. फिर उसे कार्यालय ले जाया गया उसके बाद उन्हें घर भेजा गया.
छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन (Chhattisgarh Diploma Engineer Association) ने भी इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को रिहा करने की अपील की थी. जिसके बाद नक्सलियों ने 7 दिनों तक इंजीनियर को कब्जे में रखने के बाद रिहा कर दिया है.