छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी और मीडियाकर्मियों की अपील के बाद बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंजीनियर को रिहा किया - Naxalite releases sub engineer in Bijapur

उरांव समाज (oraon society) ने नक्सलियों से (Appeal to Naxalites) मार्मिक अपील की थी. जिसके बाद नक्सलियों ने सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा (Ajay Roshan Lakra, Sub Engineer of PMGSY) को रिहा कर दिया है. इसके दो दिन पहले रोशन लकड़ा की पत्नी और मीडिया ने भी नक्सलियों से इंजीनियर को रिहा करने की अपील की थी.

Naxalite releases sub engineer in Bijapur
अपील के बाद नक्सलियों ने इंजीनियर को किया रिहा

By

Published : Nov 17, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 9:30 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंजीनियर को सकुशल रिहा कर दिया है. नक्सलियों ने पदेड़ा इलाके में सब इंजीनियर को रिहा किया है. इंजीनियर के साथ कई मीडियाकर्मी भी है. इससे पहले उरांव समाज ने नक्सलियों से PMGSY के इंजीनियर को रिहा करने की मार्मिक अपील की थी. 7 दिन पहले इंजीनियर को नक्सलियों ने उनके एक कर्मचारी के साथ अगवा कर लिया था. बताया जा रहा है कि रिहाई के बाद इंजीनियर अपनी पत्नी के साथ हैं. पहले सब इंजीनियर को सर्किट हाउस में रखा गया. फिर उसे कार्यालय ले जाया गया उसके बाद उन्हें घर भेजा गया.

बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंजीनियर को रिहा किया

छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन (Chhattisgarh Diploma Engineer Association) ने भी इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को रिहा करने की अपील की थी. जिसके बाद नक्सलियों ने 7 दिनों तक इंजीनियर को कब्जे में रखने के बाद रिहा कर दिया है.

नक्सलियों की जन अदालत में सब इंजीनियर

जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने सब इंजीनियर को छोड़ा

नक्सलियों ने सब इंजीनियर को जनअदालत लगाकर रिहा किया है. नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर सबकी सहमति के बाद सब इंजीनियर को अपने कब्जे से छोड़ा. सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा बीजापुर में अपनी सेवा दे रहे थे. वह 7 दिन पहले परतागिरी के पास सड़क निर्माण कार्य का माप लेने गए थे. तभी नक्सलियों ने उन्हें उनके विभाग के चपरासी के साथ अगवा कर लिया. दूसरे दिन बाद नक्सलियों ने चपरासी को छोड़ दिया. लेकिन उन्हें अपने कब्जे रखा. बुधवार को जन अदालत में नक्सलियों की टीम ने सब इंजीनियर की आंखों पर काली पट्टी बांधी थी. फिर उसे जनअदालत में खड़ा रखने के बाद छोड़ा.

Last Updated : Nov 17, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details