बीजापुर : कोतवाली क्षेत्र के मनकेली गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है. जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बीजापुर : IED ब्लास्ट की चपेट में आया जवान, हालत खतरे से बाहर
मनकेली गांव में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है.
IED ब्लास्ट की चपेट में आया जवान
दरअसल, जवान एरियो डोमिनेशन पर निकले थे. इसी दौरान मनकेली गांव में नक्सलियों द्वारा प्लांट किया हुआ IED ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में एक जवान आ गया.
घायल जवान नीला उद्दे को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. SP दिव्यांग पटेल ने घटना की जानकारी दी है.