बीजापुरःजिले के भोपालपटनम,भैरमगढ़ और उसूर समेत बीजापुर में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिलने से कोविड-19 सेंटर में ताला लगा दिया गया है. वहीं मंगलवार को जांच कराने गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है.
बीजापुर जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति फैक्चर हुए पैर का इलाज कराने पहुंचा. जहां पहले उस शख्स की कोरोना जांच की गई. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आए व्यक्ति को बीजापुर के कोविड- सेंटर में भर्ती किया गया है. CMHO डॉ. बी आर पुजारी ने बताया कि कोरोना को लेकर अभी सतर्कता बरती जा रही है. दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले राहगीरों के जांच के लिए टीम बनाई गई है. साथ ही सभी लगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.