बीजापुर: पुलिस ने जिले के केतुलनार में एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई कुटरू थाने और डीआरजी ने संयुक्त रूप से है. पुलिस नक्सल आरोपियों और वारंटियों की तलाश में रवाना हुई थी, जहां पुलिस को ये कामयाबी मिली है.
बीजापुर: एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, सरपंच की हत्या मामले में था शामिल - नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर के केतुलनार गांव में पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को पकड़ा है. पकड़ा गया नक्सली कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर केतुलनार गांव से फरार नक्सली को पकड़ने में सफलता मिली है. तेलम पंडरू संगठन में डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर कार्यरत नक्सली पर एक लाख का इनाम रखा गया था.
पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
पकड़ा गया नक्सली केतुलनार के सरपंच का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था. कुटरू थाने को लंबे समय से उसकी तलाश थी. मामले में विधिवत कार्रवाई के बाद नक्सली को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.