छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, एक घायल

बीजापुर में सोमवार शाम को अचानक आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

One died  one injured due to lightning fall in bijapur
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, एक घायल

By

Published : May 18, 2020, 11:14 PM IST

बीजापुर: सोमवार को एक बार फिर जिले के मौसम ने करवट ली है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आनन-फानन में स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती गर्मी से राहत जरूर मिल रही है, लेकिन ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली कुदरत का कहर बनकर बरस रही है. बता दें कि नेलसनार पोटाकेबिन के पास सोमवार को अचानक हुई बारिश और आंधी-तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल है. मृतक का नाम विष्णु तेलामी था और दूसरा युवक जो घायल हुआ है उसका नाम विजय यादव बताया जा रहा है.

पढ़े: कोरिया: मजदूर ने तोड़ा दम, मनरेगा के तहत कर रहा था काम

किसानों की फसलें भी खराब

बता दें कि मौसम विभाग ने चेतावानी जारी करते हुए बीते दिनों कहा था कि आगामी कुछ दिनों तक जोरदार बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों से एम्फन तूफान काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. सोमवार शाम को हुई बारिश ने एक ओर जहां मौसम में ठंडक घोल दी है, वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है. तेज आधी-तूफान के साथ हुई इस बारिश ने एक व्यक्ति की जान ले ली. वहीं किसानों की फसलें खराब होने की भी आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details