बीजापुर :जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने पर्चे फेंककर लोगों से पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. नक्सलियों ने भोपालपटनम से तारलागुड़ा और भोपालपटनम से उल्लूर मार्ग के बीच जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए हैं.
बीजापुर : नक्सलियों ने फेंके पर्चे, पंचायत चुनाव के बहिष्कार की अपील की - naxalities news
बीजापुर में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर पंचायत चुनाव के बहिष्कार की अपील की है.
नक्सलियों ने फेंके पर्चे
दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी भाकपा माओवादी संगठन ने पर्चे में चुनाव बहिष्कार के साथ-साथ 20 से 26 जनवरी तक बंद का आह्वान किया है. इन पर्चों में केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर भी कई बातें लिखी हुई हैं.