छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों की धमकी, रोड का काम बंद करो, नहीं तो जाएगी जान - नक्सली क्षेत्र

नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने चेरपाल नदी के पास पदेढा मार्ग पर धमकी भरे पर्चे फेंके हैं. इन पर्चो में पदेढा के सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार को मारने की धमकी दी है.

Naxalites put up leaflets to stop construction of road in Bijapur
नक्सलियों के धमकी भरे पर्चे

By

Published : May 2, 2020, 7:58 PM IST

बीजापुर: क्षेत्र में आए दिन नक्सली किसी न किसी घटना को अंजाम दे कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं. नक्सलियों ने इस बार सड़क बना रहे ठेकेदार को जना से मारने की धमकी दी है. चेरपाल नदी के पास पदेढा मार्ग पर नक्सलियों ने धमकी से भरे पर्चे फेंके हैं. यह पर्चे नक्सलियों के गंंगालूर एरिया कमेटी ने लगाए हैं.

नक्सलियों के धमकी भरे पर्चे

पर्चे में लिखा है 'यह सड़क का काम तुरंत बंद करो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो'. यह सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहा है . एक सप्ताह पहले ही पदेढा से पेद्दाकोरमा तक सड़क का कार्य शुरू हुआ था. इससे भी पहले नक्सली सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार और मुंशी की हत्या कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details